जमशेदपुर :झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि जमशेदपुर में मौसम का मिजाज 9, 10, 11 और 12 अप्रैल को बदल सकता है. इस बीच हल्के दर्जे की बारिश भी हो सकती है. बारिश होने से लोगों को राहत भी मिल सकती है. वैसे मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि झारखंड में बारिश के आसार 6 अप्रैल से ही किसी-किसी जिले में हैं.
कोल्हान की बात करें तो यह राज्य के दक्षिणी हिस्से में पड़ता है. दक्षिणी वाला हिस्सा कोल्हान के साथ-साथ सिमडेगा में भी आता है. 10 और 12 अप्रैल को दक्षिणी और मध्य भागों में भी बारिश हो सकती है. मध्य भागों में रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ आता है.
7 अप्रैल को 40-50 किमी. रफ्तार से चलेगी तेज हवाएं
झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के कुछ हिस्से में 7 अप्रैल को 40 से लेकर 50 किमी. रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश भी हो सकती है. 8 और 9 अप्रैल को 30 से 40 किमी. रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है.