JHARKHAND WEATHER :झारखंड में 2 फरवरी से मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. इसके ठीक तीन दिनों के बाद मौसम का मिजाज बदलेगा. झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि 5, 6 और 7 फरवरी को आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कोहरा और धुंध का भी सामना झारखंड को लोगों को करना पडेगा.
झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आएगी. इसके तीन दिनों के बाद कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
बारिश की संभावना नहीं
मौसम विभाग की ओर से 5 से लेकर 7 फरवरी तक आसमान पर बादल छाने की आशंका व्यक्त की गई है. इस दौरान बारिश होने की संभावना नहीं है.
इन जिले के लोगों को चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिले के लोगों को चेतावनी दी गई है.