जमशेदपुर : झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि छह दिसंबर तक मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. 4 दिसंबर तक बारिश नहीं होगी, लेकिन 5 और 6 दिसंबर को बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. मौसम का मिजाज बदला होने के कारण ठंड में भी बढ़ोतरी होगी. तापमान में भी गिरावट आएगी.
मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी. कोहरा, धुंध और आसमान पर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है.
3-4 दिसंबर कोहरा या धुंध की आशंका
मौसम विभाग का कहना है कि 3 और 4 दिसंबर को सुबह के समय कोहरा या धुंध होगा. साथ ही आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं.
5-6 दिसंबर को बारिश के संकेत
मौसम विभाग की ओर से 5-6 दिसंबर को बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. 5 दिसंबर को दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे के बारिश हो सकते हैं. इसी तरह से 6 दिसंबर को राज्य के दक्षिण-पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों में बारिश हो सकती है.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, रांची, बोकारो और गुमला में भी बारिश होने के संकेत दिए गए हैं.