JHARKHAND WEATHER :झारखंड में पड़ रही हीट वेव के साथ ही लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि झारखंड में 21 और 22 अप्रैल से मौसम का मिजाज बदल सकता है. उस दिन आसमान पर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. अगर इस बीच बारिश होती है तो लोगों को काफी राहत मिलेगी.
झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 3 से लेकर 4 दिनों के बीच 2 से लेकर 3 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. अभी तापमान 42 डिग्री के पार है. हो सकता है 4 दिनों के बाद तापमान 46 डिग्री पर पहुंच जाए.
चिलचिलाती गर्मी में झुलस रहा झारखंड
वर्तमान की बात करें तो चिलचिलाती गर्मी में पूरा झारखंड झुलस रहा है. लोग बारिश होने की आस लगाए बैठे हुए हैं. गर्मी के शुरू होते ही बिजली रानी भी लोगों को परेशान करने लगी है.