JHARKHAND WEATHER : झारखंड में 14 और 15 फरवरी को भी मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. जिस तरह की स्थिति 13 फरवरी को है ठीक उसी तरह की स्थिति अगले दो दिनों तक रहेगी. इसके बाद 16 फरवरी से मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.
झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिनों तक झारखंड में न्यूनतम तापमान में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. उसके ठीक दो दिनों के बाद धीरे-धीरे तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री तक की गिरावट आएगी.
14 फरवरी तक येलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से 14 फरवरी तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद 15 फरवरी को भी गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
मौसम का मिजाज बदलने से परेशानी बढ़ी
झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. मंगलवार की सुबह से ही ठंड से लोग परेशान रहे. बूंदा-बांदी भी जगह-जगह पर हुई. इस बीच अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे. सिर्फ काम-काजी लोग ही घरों से बाहर निकले.