JHARKHAND WEATHER : झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि 26 जनवरी से मौसम पूरी तरह से साफ और शुष्क रहेगा. इस बीच बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है. आसमान पर काले बादल छाने के भी संकेत नहीं दिए गए हैं. सुबह से ही धूप खिलेगी. अब ठंड में भी बढ़ोतरी अगले तीन दिनों तक नहीं होगी. उसके बाद 2 से 3 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है.
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अभी झारखंड के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. भले ही तीन दिनों तक इसी तरह की ठंड रहेगी, लेकिन उसके बाद ठंड में बढ़ोतरी होने की भी संभावना व्यक्त की गई है.
31 जनवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान
अगले 31 जनवरी तक मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. सुबह के समय कोहरा और धुंध का सामना अभी झारखंड के लोगों को करना पड़ेगा. मौसम विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि यह स्थिति गुरुवार की सुबह 8.30 बजे से लेकर शुक्रवार की सुबह 8.30 बजे तक के लिए ही है.