झारखंड : पूरे झारखंड में शनिवार की सुबह से ही मौसम ने अंगड़ाई ले ली है. इसका नतिजा यह हुआ है कि बूंदा-बांदी के कारण ठंड में बढ़ोतरी हो गई है. बिना गर्म कपड़े के दिन में भी घर से निकलना दूभर हो गया है. ठंड के साथ ही हल्की हवाएं चलने से भी लोगों को परेशानी हो रही है. संभवना व्यक्त की जा रही है कि ठंड में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है.
जन-जीवन किया अस्त-व्यस्त
ठंड ने पूरे राज्य का ही जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. ठंड की वजह से आम लोग घरों से निकलना भी उचित नहीं समझ रहे हैं. शनिवार को सड़क किनारे लोगों को अलाव का सहारा लेते हुए भी देखा गया.
पांच दिसंबर तक इसी तरह का रहेगा मौसम
झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 5 दिसंबर तक पूरे झारखंड में इसी तरह का मौसम रहेगा. तापमान में भी किसी तरह की कमी नहीं आने वाली है. अगले दो दिनों के बाद तापमान में और 2 से लेकर 3 डिग्री तक की वृद्धि भी हो सकती है.
अब आसमान पर टकटकी
ढंड बढ़ने के साथ ही शनिवार की सुबह से ही सूरज नहीं निकलने से लोग आसमान पर टकटकी लगाए हुए हैं. सुबह से ही रूक-रूककर बूंदा-बांदी हो रही है. बूंदा-बांदी के साथ ही ठंड में बढ़ोतरी हो रही है.