DELHI NEWS : आम तौर पर किसी आपात घड़ी के लिए पैरोल पर कैदी या बंदी को कोर्ट से छोड़ने काम किया जाता है, लेकिन दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर काला जठेरी को शादी करने के लिए 6 घंटे के लिए पैरोल परप छोड़ा जा रहा है. उसकी शादी गैंगस्टर अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज से होनेवाली है. दोनों ही अंडरवर्ल्ड डॉन हैं. गैंस्टर कहीं पैरोल का गलत फायदा नहीं उठा ले इसको ध्यान में रखते हुए उसके जेल से बाहर निकलने और शादी के बाद जेल पहुंचने तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
गैंगस्टर काला जठेरी की शादी दिल्ली के ही मटियाला संतोष गार्डन बैंक्वेट हॉल में होने वाली है. शादी को लेकर पुलिस की ओर से बैंक्वेट हॉल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. शादी को लेकर पुलिस की भी नींद हराम हो गई है.
हाइली सिक्योरिटी
काला जठेरी की शादी में सिक्योरिटी पूरी तरह से टाईट कर दी गई है. आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरा को उपयोग में लगाया गया है. इसके लिए दिल्ली की स्वाट कमांडो को भी एके-47 के साथ लगाया गया है.
रिश्तेदार और वेटरों को आईडी कार्ड इश्यू
इस शादी में काला जठेरी के रिश्तेदारों और वेटरों को पुलिस की ओर से आईडी कार्ड इश्यू किया गया है. जिसके पास आई कार्ड होगा तब ही वह भीतर प्रवेश कर सकेगा. कुल 150 रिश्तेदारों की सूची पुलिस को सौंपी गई है.
किस तरह के हैं मामले दर्ज
अनुराधा और काला जठेरी पर कांट्रैक्ट किलिंग, हत्या, डकैती, अपहरण, रंगदारी जैसे मामले दर्ज हैं. दोनों अंडरवर्ल्ड डॉन भी हैं. शादी में हमले की आशंका से पुलिस ही बाराती की तरह सिक्योरिटी में नजर आएगी. लोगों को इंट्री के लिए मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा.
7 लाख का ईमानी था काला जठेरी
काला जठेरी पर 7 लाख रुपये का ईनाम भी रखा गा था. हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला काला जठेरी को मंगलवार को ही 6 घंटे का पैरोल मिला हुआ है. पैरोल का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक है. इसके बाद 13 मार्च को पुलिस उसे हरियाणा उसके गांव लेकर जाएगी. वहां पर शादी के बाद की रस्मों को पूरा करने का काम किया जाएगा.