पूर्वी सिंहभूम : भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गृह आवास क्षेत्र बादामपहाड़ से रेलवे की ओर से पुरी में जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा को लेकर स्पेशल ट्रेन शनिवार से चलाई जा रही है. शनिवार को बादामपहाड़ से ट्रेन जैसे ही हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन सुबह 8 बजे पहुंची कि मुखिया देवी कुमारी भूमिज के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने स्पेशल ट्रेन का स्वागत किया.
न के चलने से इस क्षेत्र के लोग काफी खुशी हैं. ट्रेन का सीदिरसाई हॉल्ट और हल्दीपोखर स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रेन के चालू होने से लोग आसानी से पुरी धाम पहुंच सकेंगे और जगन्नाथ महाप्रभु के दर्शन कर सकेंगे.
मुखिया ने क्या कहा
स्थानीय मुखिया ने कहा कि आज काफी गौरव का छण है. वर्षों से हम सब सोचते थे कि ट्रेन इस रास्ते से कब पुरी-भुवनेश्वर के लिए खुलेगी. वह इंतजार का वक्त खत्म हो गया है. आज यह ट्रेन हल्दीपोखर जैसे ही पहुंची वैसे ही मुखिया ने स्थानीय लोगों के साथ स्वागत किया.