जमशेदपुर : गोलमुरी न्यू केबुल टाउन का रहनेवाला शिवा (28) का शुक्रवार को बर्थ-डे था. उस दिन वह काम पर गया हुआ था. परिवार के लोग शाम को उसका बर्थ-डे मनाने के लिये तैयारियां पूरी कर चुके थे. उस दिन वह नहीं लौटा लेकिन दूसरे दिन शनिवार की सुबह उसका शव एमजीएम थाना क्षेत्र के बराबाकी पुलिया के नीचे से बरामद किया गया.
शिवा के परिवार के लोगों ने बताया कि वह लाइम-लाइट ट्रांसपोर्ट में काम करता था. घर से वह सुबह के समय अपनी स्कूटी लेकर निकला था. उसकी स्कूटी को भी पुलिस ने पुलिया के नीचे से ही झाड़ी से बरामद किया है.
शाम 4 बजे के बाद बंद हो गया मोबाइल
परिवार के लोगों ने कहा कि शिवा का मोबाइल शाम के 4 बजे के बाद बंद हो गया. इसके बाद से परिवार के लोगों की परेशानी बढ़ गयी थी. शाम 7 बजे शिवा का दोस्त बाबु केक लेकर आया था और कहा कि शिवा का फोन नहीं लग रहा है.
दोस्तों ने कहा कि ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुआ था विवाद
पूरे मामले में शिवा के दोस्तों का कहना है कि शिवा का ट्रांसपोर्ट ऑफिस में ही विवाद चल रहा था. वह पिछले कई दिनों से तनाव में रह रहा था. आखिर शिवा की मौत कैसे हुई है यह सोचकर परिवार के लोग परेशान हैं. इधर एमजीएम पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.