Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है. नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने 3 करोड़ 15 लाख रुपए से अधिक का डोडा को जब्त किया है, जबकि तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे हैं. जिले के घोर नक्सल प्रभावित टेबो थाना क्षेत्र में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि करोड़ों का डोडा नक्सल प्रभावित टेबो थाना क्षेत्र के नदी किनारे रखा हुआ है. सूचना थी कि टेबो थाना अंतर्गत परैया गांव से करीब 1 किलोमीटर दक्षिण दिशा में चाकी नदी के किनारे अवैध पोस्ता का छिलका (डोडा) की खेप को तस्करी के उद्देश्य से भंडारण किया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
इस सूचना पर गंभीरता दिखाते हुए पुलिस ने तत्काल एक टीम विशेष टीम का गठन किया. इस टीम ने ग्राम परैया से करीब 1 किमी दक्षिण दिशा में चाकी नदी के किनारे छापामारी अभियान चलाया. इसी दौरान परैया गांव के पास जंगल झाड़ियों के बीच चाकी नदी के किनारे कुल 83 प्लास्टिक के बोरे में पोस्ता का छिलका (डोडा) बरामद किया गया. इसका कुल वजन 2100 किलोग्राम बताया गया. पुलिस ने बताया है कि बरामद 2100 किलोग्राम डोडा की बाजार कीमत 3 करोड़ 15 लाख रुपए है. इस संबंध में टेबो थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जिला पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि मौके से फरार डोडा तस्करों की तलाश में पुलिस की छापामारी जारी है. जल्द ही डोडा तस्करी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पुलिस की इस छापामारी में टेबो थाना के सहायक अवर निरीक्षक बिफन सिंह सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे.