Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के लगभग सभी सरकारी विदेशी शराब की दुकानों पर एमआरपी यानी, प्रिंट मूल्य से 10 से 20 रूपये अधिक कीमत लिया जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा. उत्पाद विभाग के सचिव ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. 3 मई को इससे संबंधित निर्देश भी जारी किया गया है. अब किसी भी दुकान पर शराब की निर्धारित कीमत से ज्यादा पैसा लिया जाएगा तो कार्रवाई होगी. इसके लिए शराब खरीदने वालों को भी थोड़ा जागरूक होना होगा. यदि कहीं ऐसा होता है तो तत्काल इसकी शिकायत करनी होगी. (नीचे भी पढ़ें)
इसके लिए बाकायदा एक व्हाट्सएप नंबर भी सार्वजनिक किया गया है. नंबर को अच्छी तरह से नोट कर लीजिए- 9934124640, दूसरा नंबर 9472704805 और तीसरा नंबर है 7004551716 . ये तीनों व्हाट्सएप नंबर है. अब आपकी जिम्मेदारी बनती है कि कहीं अधिक मूल्य लिया जाता है तो जागरूक होकर तत्काल इसकी शिकायत करें, ताकि संबंधित शराब दुकान के खिलाफ कार्रवाई हो सके. पश्चिमी सिंहभूम जिले के उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने भी जिले के लोगों से ऐसे मामलों में शिकायत करने की अपील की है.