चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में शराब दुकानदारों की मनमानी, दुर्व्यवहार और अवैध वसूली की खबर लगातार मीडिया पर आने के बाद अब प्रशासन का डंडा शराब दुकानदारों पर चलने लगा है. जिला प्रशासन ने शराब की कीमत प्रिंट रेट से ज्यादा वसूलने वाले सरकारी लाइसेंसी शराब दुकानों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसके तहत चक्रधरपुर और चाईबासा के सरकारी लाइसेंसी विदेशी शराब दुकानों में लगातार छापेमारी की जा रही है.
सत्यापन के बाद पुलिस की टीम ने बोला धावा
इस छापेमारी से पहले प्रशासन की ओर से ग्राहकों की शिकायत का सत्यापन किया गया. इसे लेकर मजिस्ट्रेट के द्वारा चाईबासा के शराब दुकान में शराब की खरीद की गई. शराब खरीदने पर दुकानों के सेल्समेन के द्वारा दस रुपया अतिरिक्त वसूला गया और यह बात सच साबित हुई की शराब दुकान में शराब की कीमत प्रिंट रेट से से ज्यादा वसूला जा रहा है. उसके बाद मौके पर मौजूद एसडीओ शशीन्द्र बड़ाईक, एसडीपीओ दिलीप खलखो और सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के द्वारा तीन शराब दुकान और एक होटल में दलबल के साथ धावा बोला गया.
ताबड़तोड़ छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप
साथ ही, तबाड़तोड़ छापामारी की गयी. इस छापामारी के दौरान स्टॉक रजिस्टर की जांच की गयी और कैश काउंटर में पड़े कैश का मिलान किया गया. शराब दुकान और होटल से कुल चार लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया है. इस अवैध वसूली का यह तार कहां से जुड़े हैं, इसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है की पूरे जिले में प्रत्येक शराब की बोतल पर दस से बीस रुपये वसूल कर शराब दुकानदारों के द्वारा 20 लाख रूपये तक की वसूली की जाती है.
आखिर कहां जा रही इतनी बड़ी रकम, जांच शुरू
इतनी बड़ी रकम आखिर किसके पास जा रहा है इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. दुकान में शराब लेने आये ग्राहकों ने शराब दुकानदरों के इस लूट की पोल खोल कर प्रशासन के सामने रख दी है. वहीं, मौके पर मौजूद एसडीओ शशीन्द्र बड़ाईक ने साफ़ कर दिया है की जिले में किसी भी दुकान में शराब की कीमत प्रिंट रेट से ज्यादा वसूलने की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.