Home » दुर्घटनाग्रस्त होने से बची अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
दुर्घटनाग्रस्त होने से बची अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
रेलवे ट्रैकमैन के बारे में बताया जा रहा है कि वह रोजाना की तरह ही ट्रैक पेट्रोलिंग कर रहा था. इस बीच ही उसकी नजर फैक्चर रेलवे ट्रैक पर पड़ गयी थी. इसके बाद रेल अधिकारियों को घटना की जानकारी देने के बाद वहां की फैक्चर ट्रैक को ठीक करने के बाद अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस को धीरे-धीरे से पास किया गया. बाद में घटना की जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तक भी पहुंची थी. इसके बाद उन्होंने संबंधित रेल कर्मचारियों और अधिकारियों को इस दिशा में सतर्क कर दिया है.
चक्रधरपुर : अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को टुनिया स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. टुनिया स्टेशन के पास ही रेलवे ट्रैक फैक्चर हो गया था. अगर ट्रेन रेलवे ट्रैक को पार कर जाती तब बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रैकमैन की नजर पड़ने पर बड़ी घटना को टाला गया और रेलवे ट्रैक को ठीक किया गया.
घटना के समय ट्रैकमैन फैक्चर ट्रैक के पास ही खड़ा था. इस बीच उसने अहमदाबाद-हावड़ा ट्रेन को आता देख लाल झंडी दिखाकर किसी तरह से ट्रेन को रोकने का काम किया.