Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को एक बार फिर से कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान के दौरान तीन नक्सली बंकर को ध्वस्त किये हैं. वहीं भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद किये हैं. (नीचे भी पढ़ें)
अभियान के दौरान मंगलवार को गोईलकेरा-टोंटो थाना के सीमावर्ती क्षेत्र वनग्राम राजाबासा के पास जंगल से 340 पीस नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और 10 पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षाबलों ने बरामद विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ता की सहायता से उसी जगह नष्ट कर दिया है. इसके अलावे 3 वॉकी-टॉकी सेट, 1 पिस्टन रॉड (एसएलआर) के साथ रिकॉइल स्प्रिंग, 1 गोला-बारूद पाउच, 4 नक्सलियों की नोटबुक सहित कई नक्सली साहित्य, जीवनरक्षक दवाईयों ओर अन्य दैनिक उपयोग की सामान बरामद किये गए हैं. (नीचे भी पढ़ें)
आगे भी इलाके में सुरक्षाबलों की सर्च ऑपरेशन जारी है. बतौर पुलिस लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सल अभियान में भी तेजी है. पुलिस किसी भी तरह का मौका नक्सलियों को नहीं देना चाहती जिससे चुनावी प्रक्रिया में कोई बाधा पहुंचे. चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसको लेकर पुलिस का एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज है.