पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम के आनंदपुर थाना क्षेत्र में पत्नी के साथ छेड़खानी करने पर उसे मौत के घाट उतारने वाले पांच आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है. मामले में अभी दो अन्य आरोपी फरार हैं. इसका खुलासा पुलिस की ओर से प्रेसवार्ता कर किया गया.
मोतिलाल अंगारिया ने घर में घुसकर की थी छेड़खानी
आरोप है कि 26 जनवरी को मोतीलाल अंगारिया रात को सुनील बोदरा के घर में घुस गया था और उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी कर रहा था. इस बीच सुनील ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया था. इसके बाद मोतीलाल अंगारिया को हाथ और मुंह बाध दिया. उसे कोयल नदी किनारे लेकर गये और वहां पर पत्थर से सिर को कूच दिया. उसके बाद सभी आरोपी वहां से लौट आए थे.
यु हुए हैं गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में गोईलकेरा जबरा गांव का विजय रौतिया, गोईलकेरा कायदा का सुखलाल चेरवा, मुसुंग चेरवा उर्फ राज चेरवा, डेविया चेरवा और गोईलकेरा कुनैना का शंकर बोदरा शामिल है. मामले में सुनील बोदरा और राम बहंगा उर्फ जानुम सिंह फरार है.
सुनील बोदरा सीएलए एक्ट का भी है आरोपी
सुनील बोदरा की बात करें तो वह सीएलए एक्ट का भी आरोपी रह चुका है. इस संबंध में गोईलकेरा थाने में 10 फरवरी 2020 को मामला दर्ज किया गया था. इसी तरह से 7 जून 2015 को हत्या का भी एक मामला गोईलकेरा थाने में दर्ज कराया गया था.