Chaibasa : सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी गीता कोड़ा ने सोमवार को नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राज्य सभा सांसद सह पार्टी के महासचिव, प्रदेश महामंत्री (संगठन) कर्मवीर सिंह, लोकसभा प्रभारी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गगराई, जेबी तुबिद, गणेश महाली, रमेश हांसदा, आरती कुजुर, जिलाध्यक्ष संजू पांडेय और उदय सिंह देव सहित पार्टी के अन्य नेता शामिल रहें. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी को अपना नामांकन पर्चा सौंपा. इससे पूर्व चाईबासा के गांधी मैदान से खुटकटी मैदान तक बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ रैली निकाली, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी शामिल हुए. इस मौके पर खुटकटी मैदान में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने राज्य सरकार, झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत गठबंधन सरकार की जनविरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की और बताया कि मौजूदा झारखण्ड सरकार में विधि व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. आये दिन लूट-खसोट के मामले देखने को मिल रहे हैं. साथ ही लोगों से अपील किया गया कि केन्द्र सरकार को और मजबूत करने के लिए आगामी 13 मई को भारी से भारी संख्या में भाजपा को अपना वोट देकर विजयी बनाए. (नीचे भी पढ़ें)
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड के 14 लोकसभा सीट को जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्य के समर्थन में जनता उन्हें वोट देगी. भाजपा जो कहती है वह करती है. अलग झारखंड आंदोलन वर्षों तक चला, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी अलग झारखंड राज्य बनाने की रुचि नहीं ली. कांग्रेस के लंबे शासन के दौरान गांव में बिजली सड़क मूलभूत सुविधा का अभाव था, लेकिन पिछले 10 सालों में आज गांव के हर घर तक बिजली पहुंच चुकी है. प्रत्येक गरीब को मुफ्त में इलाज, अनाज मिल रहा है, गैस आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल रहा है, पीएम आवास योजना का भी लाभ मिल रहा है. उन्होंने हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 4 वर्षों तक उन्होंने सिर्फ झारखंड को लूटा है. हेमंत सोरेन की सरकार में बालू की तस्करी, गाय की तस्करी हुई. झारखंड में लूट मचाते हुए खदान को भी बेच डाला, सरकारी और आदिवासी की जमीन भी लूटी. ईडी ने 191 पन्ने का आरोप पत्र दाखिल किया है, जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि हेमंत सोरेन ने किस तरह के भ्रष्टाचार किए हैं. (नीचे भी पढ़ें)
इधर भाजपा की सिंहभूम प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा कि झारखंड में नीति और सिद्धांत झामुमो में नहीं है, जिस नीति सिद्धांत के साथ सरकार बनी थी उसके उलट झारखंड सरकार काम कर रही है. इसके कारण बेरोजगारी, पलायन और गुंडागर्दी राज्य में काफी बढ़ गया है. राज्य में हजारों ड्रॉपआउट बच्चे हैं जिन्हें शिक्षा नहीं मिल रही है और वे भटक रहे हैं. इस कारण कहीं भी विकास नहीं हो रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं अपने संबोधन में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि आज राज्य में हर ओर बदलाव की लहर दिख रही है. वर्तमान झारखंड सरकार की नीति-सिद्धांतो पर उन्होंने जमकर निशाना साधते हुये कहा कि सिंहभूम संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी गीती कोड़ा की ऐतिहासिक जीत तय है. इतना ही नहीं, जिस तरह से पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं और आम लोगों में भाजपा के प्रति जोश-खरोश बना हुआ है उससे तय है कि आनेवाले विधान सभा चुनाव में भी भाजपा शत-प्रतिशत जीत का लक्ष्य करेगी. कार्यक्रम के दौरान खूंटखूंटी मैदान में भाजपा समर्थकों की भारी भीड़ देर तक जमी रही.