Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां जिम्कीइकीर जंगल से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पुराने डंप का पता लगाया है. इस डंप से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है. (नीचे भी पढ़ें)
गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया. यहां नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियारों और अन्य सामानों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ. बरामद सामानों में हथियारों का बड़ा स्टॉक, भारी मात्रा में कारतूस तथा नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली दैनिक सामग्री शामिल है. सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से यह साफ बताया जाता है कि नक्सली इस इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि पुलिस और सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते उनकी साजिश नाकाम हो गई. पुलिस व सुरक्षाबल अब पूरे इलाके में गहन तलाशी अभियान चला रहे हैं, ताकि नक्सली गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके. वैसे, माना जा रहा है कि पुलिस के वरीय अधिकारी जल्द ही इस मामले का विस्तृत खुलासा कर सकते हैं.