पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम की पुलिस टीम ने अफीम के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है. किसी भी सूरत में अफीम की खेती नहीं करने देने का निर्णय लिया है. इसी के तहत कल टेबो थाना के सोंगरा गांव में अफीम की खेती के लिए चीरा डालने का काम किया जा रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई और कुल तीन लोगों को धर-दबोचा. इसमें से एक नाबालिग भी शामिल है.
इनकी हुई है गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपियों में से एक निरूद्ध बालक (नाबालिग) है. इसके अलावा खूंटी जिले के गुटी बेड़ा का रहने वाला सुनिल ओड़ेया और पश्चिमी सिंहभूम के टेबो थाना के सोंगरा का सुखराम कैता उर्फ सनिका कैता उर्फ सनिका कायता शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से जांच के क्रम में पोस्ता अफीम के फल में चीरा लगाने वाला चार पीस औजार और पोस्ता अफीम 200 ग्राम बरामद किया है गिरफ्तार एक नाबालिग आरोपी को रिमांड होम भेजा गया है जबकी बाकी के दो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.