Chakradharpur : चक्रधरपुर अंचल कार्यालय (सीओ ऑफिस) से अचानक गौड़ छात्रों का ओबीसी सर्टिफिकेट बनना बंद हो गया है. इससे नौकरी वेरिफिकेशन कराने में अभ्यार्थियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालत यह है कि कई अभ्यर्थी हताश भी होने लगे हैं. इस बीच अभिमन्यु प्रधान एवं कमलदेव महाकुड़ की नेतृत्व में दर्जनों छात्र एवं अभ्यार्थी प्रखंड कार्यालय स्थित अंचलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. वहां सीओ बाल किशोर महतो से मिलकर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया. इस दौरान छात्रों और अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया गया कि हाल ही में अन्य प्रखंडों से बनाए गये सेंट्रल लेवल का ओबीसी सर्टिफिकेट दिखाने के बाद चक्रधरपुर अंचल कार्यालय से भी पहले की तरह ओबीसी सर्टिफिकेट निर्गत करना शुरु कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि गौड़ समाज के छात्र-छात्राओं का सितंबर महीने तक चक्रधरपुर अंचल के सीओ बाल किशोर महतो सेंट्रल लेवल का सर्टिफिकेट निर्गत कर रहे थे. फिर अचानक सर्टिफिकेट निर्गत करना बंद कर दिया गया है, जबकि मौजूदा समय में भी अन्य प्रखंडों में सेंट्रल वैकेंसी के लिए डीसी लेवल का ओबीसी सर्टिफिकेट बन रहा है. इससे छात्रों में रोष का माहौल है. मौके पर काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.