चाईबासा : चक्रधरपुर के गुदड़ी बाजार स्थित मछली पट्टी में निर्माणाधीन शेड का एसडीओ सह प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी रीना हांसदा ने निरीक्षण किया. इस दौरान यहां शेड निर्माण कार्य में अनियमितता पाई गई. इसे लेकर एसडीओ ने जेई और ठेकेदार की जमकर क्लास लगाई.
यह है मामला
बता दें कि चक्रधरपुर नगर परिषद की ओर से गुदड़ी बाजार स्थित मछली पट्टी में दुकानदारों और ग्राहकों की सुविधा के लिए 25 लाख रुपए की लागत से शेड का निर्माण किया जा रहा है. इस बीच एसडीओ रीना हांसदा को शिकायत मिली कि ठेकेदार दीनानाथ प्रधान ने शेड निर्माण में अनियमितता बरतते हुए करीब 12 लाख रुपए की निकासी कर ली है. इसी मामले की जांच के लिए एसडीओ वहां पहुंची थी. उन्होंने पाया कि निर्माण कार्य आधा-अधूरा है, जबकि इसके एवज में मोटी रकम की निकासी कर ली गई है. लेकर उन्होंने ठेकेदार के साथ जेई को भी जमकर फटकार लगाई और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही.
ये रहे मौजूद
इस मौके पर नगर परिषद के एसडीओ अनिश गुप्ता, सिटी मैनेजर राहुल अभिषेक, जेई अरविंद उरांव समेत स्थानीय दुकानदार बैरम खान और अन्य दुकानदार मौजूद रहे.