Chaibasa : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 14 अक्टूबर को गोइलकेरा आएंगे. वे यहां जल, जंगल और जमीन आंदोलन के प्रणेता रहे शहीद देवेंद्र माझी के शहादत दिवस पर आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम और विकास मेले में शिरकत करेंगे. गोइलकेरा के हाट बाजार मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यहां मुख्यमंत्री कार्यक्रम को संबोधित करने के साथ विकास मेले में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे. इस कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है. इस क्रम में राज्य की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा माझी और उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
ये रहे मौजूद
उपायुक्त के साथ ही जिले के एसपी आशुतोष शेखर, डीडीसी संदीप बक्शी, पोड़ाहाट की एसडीएम रीना हांसदा और प्रशिक्षु आईएएस श्रुति राजलक्ष्मी, बीडीओ विवेक कुमार समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने हेलीपैड के लिए पुराना गोइलकेरा मैदान का भी निरीक्षण किया.
भव्य कार्यक्रम का होगा आयोजन
मंत्री जोबा माझी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय है. इसकी तैयारी जिला प्रशासन और पार्टी संगठन के स्तर से की जा रही है. हर साल की तरह दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विराट और भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. दूर दराज से भी हजारों लोग और झारखंड मुक्ति के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
दो करोड़ की योजनाओं का होगा उद्घाटन
उन्होंने कहा कि गोइलकेरा हाट बाजार में दो करोड़ रुपये की योजनाओं का मुख्यमंत्री के द्वारा उद्घाटन किया जाएगा. पिछले साल इसी कार्यक्रम में उन्होंने हाट बाजार के नव निर्माण की घोषणा की थी. उसके बाद भवन निर्माण विभाग की ओर से बाजार में शेड, पीसीसी सड़कें, पेवर्स ब्लॉक, नाली, शैचालय, मंच आदि का निर्माण कराया गया है.