CHAIBASA : पश्चिम सिंहभूम में नक्सली हिंसा में मारे गए 13 परिवार के लोगों को एक-एक स्थायी सरकारी नौकरी मिलेगी. इसका निर्णय चाईबासा में डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है. पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय के सभागार में डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता और एसपी आशुतोष शेखर की मौजूदगी में जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक की गयी. बैठक में जिला अंतर्गत उग्रवादी हिंसा में मारे गए लोगों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि और अनुकंपा के आधार पर स्थायी नियुक्ति प्रदान करने के 13 मामलों में पर विचार विमर्श किया गया. वहीं जिला स्तरीय अनुकंपा समिति के द्वारा मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर स्थायी नियुक्ति प्रदान करने के लिए कुल 55 मामलों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में जिला अनुकंपा समिति से संलग्न मामलों में प्राप्त आवेदनों की संवीक्षा कर आगे की कार्यवाही के लिए निर्धारित प्राधिकार को सौंपने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, स्थापना उपसमाहर्ता कुमार हर्ष सहित अन्य उपस्थित रहे.