Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती आनंदपुर प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल बिंजो में किचन शेड जर्जर होने से झोपड़ी में गैस की जगह लकड़ी पर मध्याह्न भोजन बन रहा है. रसोइया ललिता देवी समेत अन्य लकड़ी जलाकर खाना बना रहे हैं. रसोइया ने बताया कि पिछले दो साल से लकड़ी पर ही इस विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाया जा रहा है. पहले स्कूल द्वारा गैस सिलेंडर दिया जाता था, तो रसोई गैस पर खाना बनता था, लेकिन अब लकड़ी पर ही खाना बनाया जा रहा है. साथ ही स्कूल का किचन शेड भी जर्जर हो चुका है. इस कारण झोपड़ी में खाना बनाना पड़ रहा है. झोपड़ी में खाना बनाने से हमेशा डर रहता है कि किसी दिन खाना में कुछ गिर गया तो इसकी जवाबदेही उन पर आ जाएगी.
रसोई गैस से खाना बनाना हुआ महंगा : एमडीएम प्रभारी
विद्यालय के एमडीएम प्रभारी नर्सिंग महतो ने कहा कि पहले रसोई गैस पर खाना बनता था. विद्यालय में खाना बनाने में एक माह में करीब 16 सिलेंडर लगता है. विद्यालय में मध्याह्न भोजन के लिए जो फंड मिलता है उसमें से ही रसोई गैस की खरीदारी करनी पड़ती है. ऐसी स्थिति में रसोई गैस महंगा हो गया है, जिस कारण मध्याह्न भोजन बनाने में गैस पर अधिक खर्च करना पड़ता है. साथ ही, उन्होंने कहा कि स्कूल का किचन सेड जर्जर हो गया है, जिसके कारण झोपड़ी में खाना बनाया जा रहा है. जर्जर सेड की समस्या को लेकर विभाग को लिखित जानकारी दे दी गयी है. इसके बाद भी अब तक कुछ नही हुआ. आए दिन डर तो बना रहता है. कही खाना में कुछ गिर ना जाए.
इसे भी पढ़ें-नए एसपी विमल कुमार पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में डीएसपी के रूप में दे चुके हैं अपनी सेवा