Chaibasa : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 7 मई की शाम छह बजे से रात आठ बजे के बीच सोशल मीडिया अभियान को लेकर पश्चिमी सिंहभूम के डीसी कार्यालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग अनिमेष रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, विभिन्न विभागों, व्यवसायिक संस्था संगठन और मीडिया प्रतिनिधि शामिल हुए. (नीचे भी पढ़ें)
बैठक में बताया गया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड से प्राप्त निर्देश के तहत लोकसभा आम चुनाव में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता हेतु सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर हैशटैग “मैं भी इलेक्शन एम्बेसडर” संचालित किया जाना है. स्वीप के तहत आयोजित इस सोशल मीडिया महाअभियान में सभी से सहयोग करने की अपील की गयी. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की गयी है कि सोशल मीडिया कैंपेन तहत सभी स्वयं एवं अपने पड़ोसियों को सोशल मीडिया अभियान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.