Chaibasa : चाईबासा बस स्टैंड के सामने स्थित मंगलाहाट में बीती देर रात करीब एक बजे अचानक आग लग गई. आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण लोग शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने देर रात लगभग एक बजे चाईबासा मंगलाहाट की दुकानों से धुंआ उठते देखा. दौड़कर जाकर देखा तो एक दुकान से आग की लपटे उठ रही थी. (नीचे भी पढ़ें)
उसके बाद आग फैलने से उस दुकान से सटी अन्य दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आगलगी की इस घटना में सात दुकानें जलकर खाक हो गई. इस घटना में लाखों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. जिन दुकानों में आग लगी, उनमें 2 फल दुकान, 2 जूता दुकान, बैग दुकान, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान और अन्य दुकानें शामिल है. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. इस बीच सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
इसे भी पढ़ें-West Singhbhum : दिवंगत नेता कमलदेव गिरि की पुण्यतिथि पर चक्रधरपुर में निकला न्याय यात्रा कैंडल मार्च, हत्याकांड की सीबीआई जांच की उठी मांग