पश्चिमी सिंहभूम : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता मधु कोड़ा ने कोल्हन विश्वविद्यालय के कुलपति से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न छात्रहित के मुद्दों पर एक विस्तृत वार्ता की. साथ में पीपुन बारीक, शिवशंकर बेहरा, हरिकृष्णा नायक, शिवम् चित्रकार आदि छात्र उपस्थित थे.
इन मांगों पर रखा गया
विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी B.Ed कॉलेजों (2017-20, 2018-21 एवं 2019-22 सत्र) के छात्रों की स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित नहीं होने के कारण छात्रों का भविष्य अधर में है. इनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित कर नई अंकपत्र उपलब्ध कराने, B.Ed पाठ्यक्रम में 2015 से लागू नेपर्स पेपर प्रणाली में एक पेपर की लगातार अनुपलब्धता से छात्र प्रभावित हो रहे हैं. इसका समाधान शीघ्र करने, विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम अबतक नहीं जारी किया गया है. इससे छात्रों को आगे के वर्गों में नामांकन में कठिनाई हो रही है. कोल्हन विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के उत्तरपुस्तिका जांच और परिणाम में अनावश्यक देरी से छात्र असमंजस में हैं. इसे शीघ्र प्रकाशित करने, कोल्हन विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में क्षेत्रीय भाषा-संथाली, हो, कुड़ुख, कुरमाली, उड़िया और बांग्ला के लिए अलग-अलग विभाग निर्धारित कर नियमित पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित करने, कुछ कॉलेजों में कंप्यूटर ऑपरेटर और सुरक्षा कर्मियों का 10 महीने से लंबित मानदेय देने, अनुबंधित शिक्षकों के नवीनीकरण की प्रक्रिया लम्बित होने से शिक्षकों और छात्रों दोनों को समस्या हो रही है. इसका शीघ्र नवीनीकरण करने, कई कॉलेजों को 10 महीने का अनुदान देने, JPSC की ओर से नियुक्त शिक्षकों का पिछले 4 वर्षों से वेतन नहीं बढ़ाया गया है. इसे शीघ्र बढ़ाकर लागू करने की मांगों को रखा गया.
पहल का मिला आश्वासन
पूर्व मुख्यमंत्री ने कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी कॉलेजों में रिक्त प्रोफेसर-लेक्चरर और कालेजकर्मियों की बहाली शीघ्र करने की मांग की. कुलपति सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनीं और आश्वासन दिया कि छात्रहित से जुड़ी सभी वाजिब मांगों पर शीघ्र पहल की जाएगी.