चाईबासा ।
पश्चिम सिंहभूम जिले हाट गम्हरिया थाना क्षेत्र के कुइड़ा मैदान के पास एक ट्रक और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गई. इससे बाद दोनों वाहनो में आग लग गई और वाहन के भीतर ही जलकर दोनों चालकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना गुरुवार दिन के दूसरे पहर की है.
ऐसे हुई दुर्घटना
जानकारी के मुताबिक दोनों वाहन एक दूसरे के विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे थे. उसी दौरान हाट गम्हरिया कुइड़ा मैदान के पास दोनों वाहनों के बीच सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखते ही देखते दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. इससे पहले कि दोनों वाहनों के घायल चालक किसी तरह अपनी जान बचाते, आग की लपटों ने उन्हें घेर लिया और वाहन के भीतर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद घटना स्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई. घटना की सूचना के बाद हाटगम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के प्रयास में लगी रही. वहीँ चाईबासा मुख्यालय से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर लिए रवाना की गयी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. दोनों वाहनों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. ताकि चालकों के परिजनों को घटना की सूचना दी जा सके. साथ ही, पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की पहल की जा सके. इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है.
पूर्व में भी हो चुकी है ऐसी दुर्घटना
वैसे यह पहला मौका नहीं है जब क्षेत्र में इस तरह की घटना हुई है. कुछ साल पहले इसी तरह दो बसों में भी सीधी टक्कर हुई थी. उस दुर्घटना में भी बस के चालक की जलकर मौत हो गई थी. बार-बार हो रहे इस तरह के सड़क हादसे पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. जिले में पिछले कुछ दिनों में सड़क हादसों में इजाफा हुआ है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को जान माल का नुकसान हुआ है. सड़क पर सुरक्षित परिचालन को लेकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. वहीं प्रशासन को भी सड़कों पर नियम कानून को ताक पर रखकर बेतरतीब तरीके से चलने वाले वाहनों पर कड़ा एक्शन लेने की जरूरत है.