Chaibasa : रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 ई पर खरसावां मोड़ के समीप रविवार की दोपहर तेज रफ्तार एक ट्रक ने बाइक सवार एक प्रेमी जोड़े समेत तीन लोगों को कुचल डाला. इस सड़क हादसे में प्रेमी-प्रेमिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी युगल शादी करने जा रहे थे. जबकि इस दुर्घटना में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए एम्बुलेंस से जमशेदपुर भेजा गया है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं ट्रक चालक को आसपास के ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. (नीचे भी पढ़ें)
यह है घटना
बताया जा रहा है कि जिले के इटीहासा पंचायत के डूरकीसाईं गांव निवासी रमेश केराई और नरसिंह केराई बाइक से चाईबासा के कुर्सी गांव गए थे. यहां रमेश केराई अपनी प्रेमिका को अपने साथ लेकर अपने गांव की ओर जा रहा था. बाइक खुद रमेश केराई चला रहा था, जबकि उसकी प्रेमिका बीच में थी और नरसिंह पीछे बैठा हुआ था. जैसे ही बाइक खरसावां मोड़ पर पहुंची उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को रॉन्ग साइड पर तेज रफ्तार में आकर कुचल दिया. बाइक ट्रक के पहिये के नीचे आकर क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि हादसे की चपेट में आकर प्रेमी रमेश केराई और प्रेमिका की मौत हो गयी. वहीं नरसिंह केराई गंभीर रूप से घायल हो गया. (नीचे भी पढ़ें)
विधायक पीड़ित परिवार को मदद का दिया आश्वासन
घटना की सूचना समाजसेवी सिकंदर जामुदा को मिली. उन्होंने इसकी सूचना चाईबासा मुफस्सिल थाना और चक्रधरपुर पुलिस को दी और खुद भी घटनास्थल पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल नरसिंह को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक प्रेमी-प्रेमिका के शव को ट्रक के नीचे से उठाकर चाईबासा पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया. मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना ले गयी. खास बात यह है कि जिस ट्रक से यह हादसा हुआ है वह ट्रक सरकारी राशन अनाज का परिवहन करने वाली ट्रक है. बताया जा रहा है कि पुलिस हिरासत में आया ट्रक चालक नशे की हालत में ट्रक चला रहा था. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की बात कही और हादसे पर गहरा दुःख जताया.