Home » EAST SINGHBHUM : हाता-मुसाबनी सड़क पर दरार, कांग्रेस पार्टी ने रैली निकाल कर सड़क पर दिया धरना, ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग, करोड़ों की लागत से बनी थी सड़क
EAST SINGHBHUM : हाता-मुसाबनी सड़क पर दरार, कांग्रेस पार्टी ने रैली निकाल कर सड़क पर दिया धरना, ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग, करोड़ों की लागत से बनी थी सड़क
पूर्वी सिंहभूम : विधानसभा चुनाव से पहले करोड़ों रुपये की लागत से हाता – मुसाबनी सड़क की मरम्मती की गई थी. मरम्मत के एक साल भी नहीं हुआ है और सड़क पर अभी से ही दरारें पड़ गई है. इसको मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पार्टी की ओर से आज रैली निकालकर सड़क पर ही धरना-प्रदर्शन किया गया और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग जिला प्रशासन से की गई.
कहां-कहां पड़ी हैं दरारें
दाबांकी, कलिकापुर, बालीजुड़ी, जादूगोड़ा समेत कई जगहों पर सड़क पर लंबी-लंबी दरारें देखने को मिल रही है. पुलिया पर गड्ढे निकल आने के कारण दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है.
मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला
कांग्रेस के जिला सचिव जयराम हांसदा, मंडल अध्यक्ष लासा मुर्मू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुबोध सरदार, प्रखंड अध्यक्ष सौरभ चटर्जी, प्रखंड सचिव लालटू दास एवं पंचायत सचिव तमल मंडल व अन्य ने रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया. सड़क पर धरना देते हुए कहा कि पूरी तरह से सड़क मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है.
ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर हो कार्रवाई
मामले में जांच करते हुए ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करते हुए कार्रवाई होनी चाहि. इसके पहले भी इस मामले को उठाया गया था. ठेकेदार की ओर से सड़क मरम्मत के नाम पर लीपा-पोती कर छोड़ दिया गया है. अब सड़क पर इतनी बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं कि झंडा भी सड़क पर गाड़कर प्रदर्शन हो रहा है.
डीसी तक पहुंचेगा मामला
कांग्रेसियों ने कहा कि वे जिले के डीसी से मिलकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. अगर जांच नहीं होती है तो डीसी कार्यालय पर भी धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.
झारखंड के लोगों का पैसा लूटने नहीं देंगे- जयराम हांसदा
जयराम हांसदा ने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार है. झारखंड के लोगों का पैसा लूटने नहीं देंगे. सरकार में हम हैं. बावजूद हम इस ठेकेदार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं ताकि लोगों का पैसा सही जगह पर लगे. इस तरह के ठेकेदार पर कार्रवाई हो.