Chakradharpur : झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में होली के जश्न में नाच रहे लोग अचानक मातम मनाने लगे. मामला चक्रधरपुर के आसनतलिया पंचायत के इंदकाटा मुरांगटांड गांव का है. यहां एक बच्चे के ऊपर डीजे बॉक्स गिर जाने से बच्चे की मौत हो गयी. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. वहीं, पुरे चक्रधरपुर में शोक लहर दौड़ गयी है.
यह है घटना
जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत आसनतलिया पंचायत के इंदकाटा मुरांगटांड गांव में होली के अवसर पर डीजे बॉक्स बजाया जा रहा था. इस दौरान गांव के निवासी सुरेश लोहार का 6 साल का बेटा विष्णु लोहार भी सोमवार दोपहर करीब तीन बजे गांव में डीजे बॉक्स की धुन में नाचने लगा. इसी दौरान अचानक डीजे बॉक्स में 6 साल के विष्णु लोहार के ऊपर गिर गया. डीजे बॉक्स गिरने के कारण विष्णु लोहार बॉक्स के नीचे ही दब गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि विष्णु लोहार के सिर में अंदरूनी चोट लगी, जिसके कारण सिर से रक्त का रिसाव बंद नहीं हुआ. घटना के बाद आनन-फानन में विष्णु लोहार को अनुमंडल अस्पताल लाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से गांव में मातम पसर गया है. इधर परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है. सूचना पाकर चक्रधरपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और परिजनों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.