Home » WEST SINGHBHUM : पश्चिमी सिंहभूम के मंझारी में नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म में 2 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावासा की सजा, 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया
WEST SINGHBHUM : पश्चिमी सिंहभूम के मंझारी में नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म में 2 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावासा की सजा, 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया
पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र के भरभरिया गांव में नाबालग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट की ओर से दो आरोपियों के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही कोर्ट की ओर से 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
ये हैं आरोपी
आरोपियों में मंझारी थाना क्षेत्र के भरभरिया का रहने वाला कांडेय बिरूवा और गुरुचरण पिंगुवा शामिल है. दोनों आरोपियों ने 13 अप्रैल 2023 को नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. मामले में दो साल के बाद चाईबासा के न्यायालय से दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. दोनों आरोपी पहले से ही जेल में बंद हैं.