CHAKRADHARPUR : विशाखापट्टनम में आयोजित होनेवाले फर्स्ट इंडो-नेपाल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चक्रधरपुर से झारखंड की टीम के रूप में विजय मार्शल आर्ट एकेडमी के कराटे खिलाडी विशाखापट्टनम रवाना हो गए हैं. बता दें कि यह इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप को दोनों देशों के खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इसे लेकर गुरूवार की शाम को चक्रधरपुर स्टेशन से टीम टाटा-यशवंतपुर ट्रेन से झारखंड की टीम विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुई है. झारखंड की टीम से कुल 61 खिलाड़ी विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुए हैं. इन खिलाडियों में चैंपियनशिप में जीत दर्ज कर राज्य और शहर का नाम रोशन करने का दमखम नजर आ रहा है. खिलाडियों का कहना है की वे चैंपियनिशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर हर मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.