Home » West Singhbhum : केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की छात्राओं को सिखाये जा रहे आत्मरक्षा के गुर, पीएम श्री योजना के तहत छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के लिए किया जा रहा मजबूत
West Singhbhum : केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की छात्राओं को सिखाये जा रहे आत्मरक्षा के गुर, पीएम श्री योजना के तहत छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के लिए किया जा रहा मजबूत
Chakradharpur : केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण पीएम श्री योजना के तहत संचालित है. मालूम रहे कि केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर पीएमश्री योजना से आच्छादित है. इसी योजना के तहत केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये जा रहे है. यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा ने दी है. उन्होंने कहा की आए दिन खबरों के माध्यम से बालिका के साथ किसी अप्रिय घटना की जानकारी मिलती रहती है, जिससे मन विचलित होता है. ऐसी परिस्थितियों में बालिकाओं को स्वयं की रक्षा के लिए तैयार रहना जरुरी है. (नीचे भी पढ़ें)
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बालिकाओं को आज के समय में खुद को सुरक्षित रखने में सक्षम बनाना है. साथ ही इससे छात्राएं बौद्धिक एवं शारीरिक रूप से परिपक्व भी होंगी. यह प्रशिक्षण पश्चिम सिंहभूम ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अनुराग शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में लगभग 300 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण तीन महीने तक चलेगा.