Chaibasa : सेल के किरीबुरु लौह अयस्क खदान के मुख्य गेट के पास शुक्रवार की सुबह ग्रेडर मशीन में आग लगने से मशीन जलकर खाक हो गयी. इस मशीन की कीमत करोड़ों में है. जानकारी के मुताबिक इस ग्रेडर मशीन को सूरज लाल नामक सेलकर्मी चला रहा था. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी वर्षा की वजह से खदान के अंदर की कच्ची सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई थी. (नीचे भी पढ़ें)
गड्ढे में तब्दील सड़क को समतल करने का काम इस मशीन से किया जा रहा था. जब ग्रेडर मशीन खदान के मुख्य गेट के पास की सड़क को समतल कर रहा था, तभी अचानक ग्रेडर मशीन में आग लग गई. आग तेजी से फैलने लगी. चालक सूरज लाल ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचायी. इसके बाद गेट पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने आग बुझाने वाला यंत्र से आग बुझाने में सफलता पाई. (नीचे भी पढ़ें)
बताया जा रहा है कि ग्रेडर का मेंटेनेंस समय पर नहीं होता है, यही वजह है की मशीन में आग लग गयी. बता दें कि इन दिनों सेल के निदेशक एके सिंह किरीबुरू के दौरे पर हैं और ऐसे समय में इस तरह की घटना से सेल की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.