पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा के सदर थाना के ठीक सामने बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी सेवा केंद्र में बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर 1.50 लाख रुपये लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश सीसीटीवी और मोबाइल भी लेकर भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस अब आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बदमाशों का पता लगाने का काम कर रही है.
सुबह 10 बजे की है घटना
घटना सदर थाना के बस स्टैंड के पास की है. बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र को सुबह 10 बजे खोला गया था. इसके बाद 3.4 की संख्या में बदमाश पहुंचे थे. संचालक तरूण विश्वकर्मा पर पिस्टल तान दिया और 1.50 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए.
घटना के बाद से लोगों में दहशत
दिन-दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद स्थानीय दुकानदारों में दहशत है. उन्हें लग रहा है कि पुलिस का भय अपराधियों को नहीं है. अब दिन में ही वे हथियार लेकर घूम रहे हैं और लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
