चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आनंदपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर आनंदपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर कोलेबिरा मार्ग से तीन लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. हथियार के साथ गिरफ्तार किये गए लोगों में बेड़ाकेंदुदा निवासी निरल आशीष पूर्ति, संजू भोक्ता और चंदन सिंह उर्फ दोमो सिंह शामिल है. पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्तौल, एक दाऊली, एक खिलौना जैसा पिस्तौल और धारदार चाकू बरामद किया है. घटना सोमवार शाम की है. मंगलवार को तीनों युवकों पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. मामले को लेकर थाना प्रभारी विकास दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की रात में मनोहरपुर-कोलेबिरा मुख्य मार्ग डूमिरता से घाट बाजार की ओर तीन युवक अवैध हथियार के साथ दो बाइक में सवार होकर जा रहे हैं. इसको लेकर पुलिस ने टीम गठित कर छापामारी शुरू की दी. बाइक में सवार तीनों युवक निरल आशीष पूर्ति, संजू भोक्ता और चंदन सिंह उर्फ दोमो सिंह बेड़ाकेंदुदा के पास देखा गया. इन्हें पुलिस ने जब रोका तो वे भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने तीनों को खदेड़कर पकड़ लिया. वहीं, तलाशी लेने पर तीनों के पास से हथियार बरामद किया गया. गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया की वे लोग हथियार के बल पर भयादोहन कर संवेदकों को डरा धमकाकर पैसा वसूलने का काम करते हैं. इधर पुलिस को लगातार रात्रि में कुछ युवकों द्वारा हथियार लेकर क्षेत्र में भ्रमण करने और संवेदक तथा मुंशी को डरा धमका कर पैसे की मांग करने की सूचना मिल रही थी. जिसको लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की. इस अभियान में अवर निरीक्षक बोनीफॉक्स लकड़ा और सशस्त्र बल शामिल थे.