पश्चिमी सिंहभूम : सुरक्षा बलों ने नक्सल ऑपरेशन के दौरान सर्च अभियान चलाकर जराईकेला के थाना क्षेत्र के वनग्राम और बाबुडोरा के पहाड़ी क्षेत्र से 5-5 किलो का चार आईईडी बम बरामद किया है. इसके बाद बम निरोधक दस्ता की ओर से इसे विनष्ट भी कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि नक्सलियों की ओर से सुरक्षाबलों को लक्षित करने के उद्देश्य से आईईडी लगाया गया था. इस बीच वे बाल-बाल बच गए.
नक्सल दस्ता के भ्रमणशील होने की मिली थी सूचना
पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर को सूचना मिली थी कि कोल्हान के सारंडा क्षेत्र में नक्सलियों का दस्ता भ्रमणशील है. इसके बाद सुरक्षाबलों की टीम बनाकर सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था.
बंकरों को भी किया गया ध्वस्त
सर्च ऑपरेशन के दैरान 16 की संख्या में भूमिगत बंकर को भी ध्वस्त किया गया. बंकरों के बारे में पुलिस का कहना है कि इसमें करीब 50 लोगों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई थी. जिले में अभी नक्सल ऑपरेशन जारी रहेगा.