चाईबासा : नक्सलियों ने प्रतिरोध सप्ताह के दौरान पश्चिम सिंहभूम जिले में शुक्रवार की देर रात को जमकर उत्पात मचाया है. पहली घटना गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कदमडीहा पंचायत भवन में घटी है. बताया जा रहा है कि रात 12 बजे के करीब बड़ी संख्या में नक्सली यहां पहुंचे और कदमडीहा पंचायत भवन में आईईडी बम लगाकर विस्फोट कर दिया. इस घटना में पंचायत भवन की एक तरफ की दीवार पूरी तरह ढ़ह गR है, जबकि पूरा पंचायत भवन दरारें पड़ने से कमजोर और क्षतिग्रस्त हो गयी है. वहीं, पंचायत भवन के दरवाजे पर माओवादियों ने पुलिस के खिलाफ कई बातें लिखी हैं. इसके अलावा नक्सलियों ने चाईबासा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चाईबासा-गोइलकेरा मुख्य सड़क मार्ग के बरकेला व सोयतबा के बीच पासुबेड़ा गांव में एक पुलिया को आईईडी बम लगाकर ध्वस्त कर दिया है. यही नहीं, एक पेड़ काटकर भी सड़क पर गिरा दिया गया है. इससे सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप्प पड़ गया. मालूम हो कि नक्सली प्रतिरोध सप्ताह मना रहे हैं. ऐसे में रात में नक्सलियों द्वारा किये गए विध्वंसक हिंसक घटनाओं से कोल्हान जंगल के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल व्याप्त है.