Chakradharpur : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन एक बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान चांदमारी निवासी 75 वर्षीय के सूर्या राव के रूप में की गयी है. घटना की सूचना के बाद मौके पर जीआरपी पहुंची और परिवार वालों के शव की पहचान करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है के सूर्या राव का शव स्टेशन के लाइन नंबर दो में पोल संख्या 312/10-11 के बीच पड़ा हुआ था. शव का सिर पटरी के बीच धड़ से अलग था.
बीमारी को लेकर थे तनाव में
वैसे, घटना कैसे घटी यह स्पष्ट नहीं है. इस संबंध में के सूर्या राव के पुत्र के गणेश राव ने जीआरपी थाना को जानकारी दी है कि उनके पिता के सूर्या राव दिल के मरीज थे. कुछ दिनों से वे हार्ट की तकलीफ को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे, जिसके कारण वे मानसिक तनाव में भी रह रहे थे. रविवार को दिन के साढ़े ग्यारह बजे वे बिना किसी को कुछ बताये घर से निकले थे. इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि किसी की ट्रेन की चपेट में आकर स्टेशन में मौत हो गयी है. घटना स्थल पहुंचकर उन्होंने शव की पहचान अपने पिता के सूर्या राव के रूप में की. शव की पहचान होने के बाद शव को घटना स्थल से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया. जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.