Chaibasa : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में एक रेलकर्मी की मंगलवार की तड़के साढ़े चार बजे चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के आरआरआई बिल्डिंग के पास लाइन नंबर-तीन में एक ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी है. रेलकर्मी का नाम उमेश कुमार शर्मा है. उमेश कुमार शर्मा चक्रधरपुर रेल मंडल के बिजली विभाग के आरएसओ एसएसई ओपी में खलासी के पद पर कार्यरत थे.
रेल इंजन की देखरेख का करते थे काम
वे रेल इंजन की देखरेख का काम करते थे. इसी कार्य में उनकी ड्यूटी सोमवार रात दस बजे से लेकर मंगलवार सुबह 6 बजे तक लगी हुई थी. वे अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान भोर साढ़े चार बजे के करीब रेलकर्मी उमेश कुमार एक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसमें उनका एक पैर कट गया. घटना की सूचना के बाद उनके सहकर्मियों ने उन्हें घटना स्थल से उठाकर चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल ले गए. जहां ईलाज के दौरान घायल रेलकर्मी उमेश कुमार की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर पूरे रेल मंडल में शोक की लहर है.
रेलवे की कार्य प्रणाली पर उठ रहे सवाल
इधर, लगातार रेलकर्मियों की ट्रेन की चपेट में आ कर हो रही मौत से रेलवे की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. रेल कर्मियों की सुरक्षा पर क्या ध्यान दिया जा रहा है, यह सवाल चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय अधिकारियों पर उठ रहा है. बहरहाल यह घटना कैसे और किस परिस्थिति में घटी. यह बड़ा सवाल है. इसे लेकर रेलवे अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-RPF जवान की तबियत बिगड़ने पर नहीं मिली थी छुट्टी, गुस्से में चलायी थी गोली