Jamshedpur : जमशेदपुर प्रखंड के बाराबांकी पंचायत के ग्रामीणों ने अबुआ आवास में पंचायत सचिव पर धांधली करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर जमशेदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो को ज्ञापन सौपकर मामले की जांच करने की मांग की गई है. आपको बताते चले कि झारखंड सरकार के द्वारा ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में बाराबांकी पंचायत के ग्रामीणों ने अबुआ आवास के लिए आवेदन किया था. उस आवेदन के आधार सभी का लिस्ट में नाम आ गया था, लेकिन रोजगार सेवक और पंचायत सचिव ने जांच कर दर्जनों लोगों का नाम लिस्ट से हटा दिया. (नीचे भी पढ़ें)
इससे आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि रोजगार सेवक और पंचायत सचिव एवं ग्रामप्रधान की मिली भगत से जिन्हे इंदिरा आवास और प्रधानमंत्री आवास जैसी योजना का लाभ दिया गया है उन लोगों का अबुआ आवास में नाम जोड़ा गया है. वहीं, जिन लोगों के कच्चे मकान है उनका नाम लिस्ट से हटा दिया गया है. इसी को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बीडीओ सच्चिदानंद महतो से मामले की जांच करने की मांग की है.