West Singhbhum : पश्चिम सिंहभूम पुलिस को एक बार फिर से नक्सल विरोधी अभियान में सफलता मिली है. पुलिस ने इस बार माओवादियों के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि इनमें से एक माओवादी छत्तीसगढ़ के बीजापुर का रहने वाला है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और अन्य दैनिक सामान बरामद किया है. पुलिस ने बताया है कि उन्हें माओवादियों की गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर 16 मार्च शनिवार को गोईलकेरा थाना क्षेत्र के रेला पराल और रायरोवा गांव के आस-पास पंचलताबुरू जंगली क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में इलाके में भ्रमणशील नक्सली दस्ता के तीन सदस्यों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें गिरफ्तार किया गया उनमें छत्तीसगढ़ बीजापुर निवासी रोहित दास, झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के आनंदपुर निवासी यूलिप जोजो और छोटानागरा निवासी बासु बाहंदा शामिल हैं. (नीचे भी पढ़ें)
इन तीनों पर पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो और जेटेया थाना में आठ नक्सल हिंसक वारदातों को अंजाम देने का मामला दर्ज है. गिरफ्तार के बाद इनकी निशानदेही पर एक नक्सली डंप से एक 303 राइफल, भारी मात्रा में विस्फोटक और 41 तरह के अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की. जिन चीजों की बरामदगी हुई है उनमें मुख्य रूप से एक राइफल, जिन्दा कारतूस, 60 किलो विस्फोटक, 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट, सिरिंज मैकेनिज्म, तीर बम, पाइप बम, वायलेस सेट, नक्सल साहित्य समेत 41 सामान शामिल हैं. सुरक्षाबलों ने बरामद विस्फोटकों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर सुरक्षात्मक तरीके से बम निरोधक दस्ता की मदद से विनिष्ट कर दिया. सुरक्षाबलों को मिली इस कामयाबी में जिला पुलिस समेत सीआरपीएफ और कोबरा के जवान शामिल थे. बतौर पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ईलाके में बड़े नक्सली नेता मौजूद हैं और उनकी तलाश में पुलिस का अभियान लगातार जारी है.
इन सामानों की हुई बरामदगी
-
.303 राइफल – 01 नग
-
. 303 मैगजीन – 01 नग
-
303 जिन्दा कारतूस – : 67 राउंड
-
.303 चार्जर – 11 नग
-
विस्फोटक – 60 किलोग्राम (लगभग)
-
अमोनियम नाइट्रेट (यूरिया) – 150 किलोग्राम (लगभग)
-
सिरिंज मैकेनिज्म – 197 नग
-
तीर बम – 27 नग
-
पाइप बम (05 किग्रा) – 04 नग
-
सिरिंज मैकेनिज्म इम्प्रोवाइस – 19 नग
-
सुतुली बम – 27 नग
-
एक प्लास्टिक डिब्बा जिसमें विस्फोटक पदार्थ – 01 कि०ग्रा०
-
पिट्टू बैग–07 नग
-
विस्फोटक कंटेनर -09 नग
-
वायलेस सेट-1 नग
-
नक्सल साहित्य – 05 नग
-
नोट बुक हस्तलिखित – 01 नग
-
पेन ड्राईव – 1 नग
-
मेमोरी कार्ड-2 नग 20. बैटरी-2 नग
-
स्क्रू ड्राइवर (10 इंच ) – 01 नग
-
स्क्रू ड्राइवर (08 इंच)- -01 नग
-
स्क्रू ड्राइवर (06 इंच) – 01 नग
-
हैकसॉ ब्लेड–-01 नग
-
सीपीयू कूलिंग फैन – 01 नग
-
मेटल कटर – 01 नग
-
ड्रिल मशीन (इलेक्ट्रिक ) – 01 नग)-
-
ड्रिल मशीन (बिट)-28 नग
-
खुदाई करने वाला औजार–01 नग
30.09 वोल्ट बैटरी – 11 नग
-
डेटा केबल -01 नग
-
बैटरी क्लिप – 09 वोल्ट 20 नग
-
कमांड वायर –200 मीटर (लगभग)
-
मलटी तार (डेटोनेटर के लिए उपयोग ) – 20 फीट (लगभग)
-
राइफल स्लिंग – 02 नग
-
इलेक्ट्रिक टेप–25 नग
-
पर्क्यूशन कैप इग्निटर – 01 नग
-
कॉर्डटेक्स– 4 नग (लगभग 40 मीटर)
-
मोटर मैकेनिज्म- 01 नग
-
विभिन्न प्रकार के आवश्यक जीवनरक्षक दवाईयां
-
अन्य दैनिक उपयोग की सामान