पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर पूरे जिले से अफीम की खेती का सफाया करने का प्रण लिया है. इसको लेकर आए दिन सभी थाना क्षेत्रों में अफीम की खेती को नष्ट करने का ताबड़तोड़ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान मं अबतक 100 एकड़ से भी ज्यादा खेतों में लगे अफीम की खेती को नष्ट का जा चुका है. अब भी जहां कहीं से भी इस तरह की सूचना मिल रही है वहां पर पुलिस पहुंच जा रही है और अफीम की खेती को नष्ट करने का काम कर रही है. एसपी आशुतोष शेखर का कहना है कि यह अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा.
कहां-कहां किया गया अफीम की खेती को नष्ट
-
बदगांव थाना अंतर्गत ग्राम मेरोमगुटू में करीब 06 एकड़.
-
गोईलकेरा थाना अंतर्गत ग्राम बारावन में करीब 02.5 एकड़.
-
कराईकेला अंतर्गत ग्राम कुरजली, लोंजो में करीब 07 एकड़.
-
टेबो थाना अंतर्गत ग्राम कुंद्रघुटू में करीब 5.50 एकड़.
-
टोकलो अंतर्गत ग्राम सरजोमहातु में करीब 02 एकड़.
-
चक्रधरपुर थाना अंतर्गत ग्राम टुईया में करीब 03 एकड़.