Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र के एनएच-75 में रविवार रात एक चार पहिया वाहन में आग लग गयी. आग इतनी भयानक तरीके से लगी की पलभर में चारपहिया वाहन जलकर खाख हो गई. इस घटना में वाहन में सवार पांच लोग इस आग की चपेट में आने से बाल बाल बच गए.
घटना रविवार रात तकरीबन आठ बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस चार पहिया वाहन बोलेरो में पांच लोग सवार थे. ये सभी लोग रांची से कराईकेला लौट रहे थे. जैसे ही बोलेरो कराईकेला के ठीक नजदीक इमली घाटी में पहुंची, अचानक बोलेरो चला रहे चालक ने देखा की बोलेरो के बोनट से धुंआ उठ रहा है. उसे समझते देर नहीं लगी की वाहन में आग लग गयी है. वाहन चालक ने तुरंत सही समय पर सही दिमाग दौड़ाया और वाहन को किनारे कर रोक दिया और उसमें बैठे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल खुद भी वाहन से निकलकर बोलेरो से दूर चला गया. (नीचे भी पढ़ें)
उनके देखते ही देखते पल भर में उनके सामने बोलेरो में आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी. आसपास मौजूद लोगों ने वाहन में लगी आग को बुझाने की भी कोशिश की, लेकिन आग इतने भयानक रूप से वाहन को अपनी आगोश में ले चुका था कि वाहन पलभर में जलकर खाख हो गयी. इस घटना में चालक की सूझबुझ से पांच लोगों की जान बच गयी.
जानकारी के मुताबिक यह बोलेरो वाहन कराईकेला के नकटी पंचायत के हाथीबारी निवासी दामू बोईपायी का है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि गाड़ी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. इधर पुलिस ने घटना की सूचना के बाद घटना स्थल का मुआयना किया है. कराईकेला थाना प्रभारी दीपक क्रियेशन पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.