Chaibasa : आजादी के महापर्व पर पश्चिम सिंहभूम जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. यहां टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने घात लगाकर पुलिस के दो जवान पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस जवान के एक अधिकारी समेत दो जवान शहीद हो गए हैं. इसमें झारखंड जगुआर के इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार शामिल हैं. स्वतंत्रता दिवस पर इन दो जवानों के शहीद होने से पूरे पश्चिम सिंहभूम जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
पलामू के रहनेवाले थे शहीद इंस्पेक्टर
बताया जाता है कि शहीद हुए इंस्पेक्टर अमित तिवारी पलामू के रहने वाले थे. तीन दिन पूर्व ही उनके बेटे का जन्म हुआ था. अभियान खत्म कर अमित तिवारी घर लौटने वाले थे, ताकि अपने बेटे को देख सकें. लेकिन नक्सलियों के द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में वह शहीद हो गए. अमित तिवारी के परिवार का अधिकांश सदस्य पुलिस विभाग में ही कार्यरत है. वहीं. सूचना मिल रही है कि शहीद हुए हवलदार गौतम कुमार को भी अपने पिता के मौत के बाद अनुकंपा पर नौकरी मिली थी.
इसे भी पढ़ें-Jharkhand : ईडी के समन पर सीएम सचिवालय से डाक लेकर पहुंचा कर्मी