पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों के साथ नक्सल क्षेत्र सरजामबुरू, तुंबाहाका, पूर्ति टोला व जीम्कीइकीर में सर्च ऑपरेशन चलाकर भारी मात्रा में रायफल और कारतूस बरामद किया है. इसका खुलासा एसपी आशुतोष शेखर ने पुलिस केंद्र में आयोजित प्रेसवार्ता में किया.
टोंटो थाना क्षेत्र से हुई बरामदगी
नक्सिलयों की ओर से टोंटो थाना क्षेत्र में हथियार और गोला बारूद छिपाकर रखे जाने की जानकारी पश्चिमी सिंहभूम एसपी को मिली थी. इसके बाद टोंटो थाना क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी ईलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस बीच दो नक्सली डंप को भी ध्वस्त किया गया.
ये हुआ बरामद
5.56 एमएम की एक रायफल, 303 बोल्ट एक्शन की 5 रायफल, 315 ब र की तीन रायफल, फैक्ट्री मेड एयर गन एक पीस, एम 16 रायफल की मैंगजीन 2 पीस, बोल्ट एक्शन रायफल मैंगजीन 5 पीस, 315 बोर रायफल मैंगजीन 3 पीस, 5,56 एमएम का कारतूस 21 पीस, 7.62 एमएम का कारतूस 17 पीस, 315 बोर रायफल का कारतूस 267 पीस, 303 बोल्ट एक्शन रायफल का कारतूस 227 पीस, वायरलेस सेट 3 पीस, बैट्री 2 पीस, नक्सली कपड़ा 11 थान व अन्य उपयोग का सामान शामिल है.