चाईबासा ।
पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुआ-गुदड़ी मेन रोड स्थित बांसकाटा गांव के पास तेज रफ्तार मिलर मशीन (ट्रांजिट मिक्सचर मशीन) वाहन की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान पनसुआं गांव के रहनेवाले महेन्द्र बानरा उर्फ मंत्री (45) के रूप में की गई है. इस घटना में बाइक के पीछे बैठा उसका साथी ललित गोप (50) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना बुधवार की देर रात की है. इस दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरूवार की सुबह छह बजे से पनसुआं गांव के पास सोनुवा-गुदड़ी मेन रोड को जाम कर दिया. वे दुर्घटना में मौत के शिकार महेन्द्र बानरा उर्फ मंत्री के आश्रितों को उचित मुआवजा देने और घायल की समुचित इलाज कराने की मांग पर अड़े रहे. इसके अलावा ग्रामीणों ने सोनुआ-गुदड़ी मेन रोड पर वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने की भी मांग की. इस बीच सड़क जाम के कारण गुदड़ी, लोढ़ाई क्षेत्र से सोनुआ -चक्रधरपुर जाने वाले वाहन जाम स्थल पर फंसे रहे. यह स्थिति काफी देर तक बनी रही. इसे लेकर जाम स्थल पर गहमा-गहमी का माहौल बना रहा.