चक्रधरपुर ।
चक्रधरपुर के चर्चित कमलदेव गिरी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग तेज हो गई है. इसे लेकर स्वर्गीय कमलदेव के परिजन और समर्थक अनशन पर बैठ गए हैं. चक्रधरपुर के चांदमारी स्थित शौण्डिक धर्मशाला परिसर में शनिवार की दोपहर से सीबीआई जांच के साथ नारको और पोलीग्राफी टेस्ट की मांग को लेकर परिवार के सदस्य और समर्थक क्रर्मिक अनशन पर बैठ गए हैं.
सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी
इस संबंध में दिवंगत कमलदेव गिरी के बड़े भाई उमाशंकर गिरी ने कहा कि हत्याकांड की सीबीआई जांच और नारको टेस्ट के लिए पहले वे क्रमिक अनशन करेंगे. फिर भी यदि सरकार इस हत्याकांड की सीबीआई जांच के लिए अनुशंसा नहीं करती है तो आने वाले दिनो में चक्रधरपुर के पवन चौक पर परिवार के सदस्यों आमरण अनशन करेंगे. उन्होंने कहा कि इसे लेकर उन्होंने जिले के उपायुक्त से लेकर मुख्यमंत्री तक पत्र लिखकर मांग की है. बावजूद इसके यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो उनका पूरा परिवार सामूहिक आत्मदाह करने को बाध्य होगा. इसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन और राज्य सरकार की होगी. इस मौके पर दिवंगत कमलदेव गिरी के पिता महादेव गिरी, के अलावा उनकी मां, बहन और भाई समेत समर्थक उपस्थित थे.