Home » West Singhbhum : अंतर्राज्यीय लूटेरा गिरोह के तीन सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार, ग्राहक सेवा केन्द्रों को बनाते थे निशाना
West Singhbhum : अंतर्राज्यीय लूटेरा गिरोह के तीन सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार, ग्राहक सेवा केन्द्रों को बनाते थे निशाना
दरअसल पुलिस बीते जून माह में हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र में ग्राहक सेवा केन्द्र से दिनदहाड़े हुई एक लाख बीस हजार के लूटकांड के उद्भभेदन को लेकर अनुसंधान में लगी थी. इसी दौरान लूटकांड में शामिल एक अभियुक्त को हत्याकांड के आरोप में सरायकेला-खरसावा जिले के कुचाई थाना में गिरफ्तार करने की सूचना चाईबासा पुलिस को मिली. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त कालीचरण मारला उर्फ काली से पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया. उसके साथ अपराध में शामिल अन्य अपराधकर्मियों के नाम भी बता दिए. सूचना मिलते ही पुलिस ने अन्य अपराधकर्मियों की तलाश में छापामारी शुरू की. इस दौरान दो अन्य अपराधकर्मी सोनाराम कोड़ा और अनिल चातर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हथियार व अन्य सामान बरामद किए. इन अपराधियों के निशाने पर खासतौर से ग्राहक सेवा केन्द्र रहते थे. इसके अलावा बाइक लूट समेत अन्य कई घटनाओं को भी गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया है.
Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने ओड़िशा और झारखंड के विभिन्न इलाकों में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा है. इनके पास से पुलिस ने देसी कट्टा, गोली, बाइक, धारदार हथियार सहित अन्य चीजें बरामद की है.
इन्हें किया गया गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आनेवालो में पश्चिम सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पाताहातू गांव के गोपाल कोड़ा, सोनाराम कोड़ा और ओडिशा बड़बिल थाना क्षेत्र के अनिल चातर शामिल हैं. इस लूटेरा गिरोह के उद्भभेदन में पश्चिम सिंहभूम जिले के विभिन्न थाना पुलिस के अधिकारी और जवानों की अहम भूमिका रही.